पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदों को झटका लगा है और भारत को फायदा हुआ है।
हार के बाद पाकिस्तान की टीम पॉइंट्ल टेबल में नंबर पांच पर है। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में जो भी जीते उससे पाकिस्तान की टीम की फाइनल की उम्मीदों को झटका लगेगा।
भारत को पाकिस्तान की हार से फायदा हुआ है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर देती है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में एक हार के बावजूद भी भारत की फाइनल की उम्मीदें बनी रहेगी।
अगर वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर देती है औक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट जीत जाती है तो उसके पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा।
Updated #WTC Points Table After England's Win Over Pakistan!#WorldTestChampionship #ENGvPAK pic.twitter.com/E2rcMSOJSn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 5, 2022