रावलपिंडी में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बल्लेबाजों में जमकर रन बटोरे, जिससे एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया।
इंग्लैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 921 रन ( 657 रन, 264 रन) और पाकिस्तान की टीम ने दोनों पारियों को मिलाकर 847 रन ( 579 रन और 268 रन) बनाए। यानी इस मुकाबले में कुल मिलाकर 1768 रन बने। ये एक टेस्ट मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं जिसका नतीजा निकला हो।
इससे पहले जिन दो टेस्ट मैच में इस मुकाबले से ज्यादा रन बने थे और ड्रॉ रहे थे और दोनों ही मुकाबले टाइमलेस टेस्ट के समय थे।
1768 runs were scored in the Rawalpindi Test - the most ever scored in a Test match that produced a result.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) December 5, 2022
There have been two drawn Tests in which more runs were scored. Both were timeless Tests.#PAKvENG #PAKvsENG #ENGvPAK