PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को एक और झटका, हारिस रऊफ चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में होन वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रऊफ पर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऱऊफ ने सोमवार (5 दिसंबर) को खत्म हुए रावलपिंडी टेस्ट से डेब्यू किया था। इस…
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में होन वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रऊफ पर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऱऊफ ने सोमवार (5 दिसंबर) को खत्म हुए रावलपिंडी टेस्ट से डेब्यू किया था। इस मुकाबले में फील्डिंग के दौरान रऊफ का पैर गेंद पर आ गया था, जिसके काऱण उनकी जांघ में चोट आई है।
इस चोट के कारण रऊफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं तक सके। रऊफ पहली पारी में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 13 ओवर में 78 रन देकर 1 विकेट लिया।
रऊफ की गैरमौजूदगी में मोहम्मद वसीम जुनियर को मुल्तान टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज पर भी नजरें होगी।
बता दें कि पहले टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 74 रन से हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पिछड़ गई है।