1st Test: 9 रन के अंदर गिरे पाकिस्तान के 5 विकेट, इंग्लैंड ने 22 साल बाद जीत दर्ज कर रचा इतिहास

इंग्लैंड ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि पाकिस्तान की सरजमीम पर इंग्लैंड ने 22 साल बाद कोई मुकाबला जीता है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चायकाल तक पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन था। लेकिन मेजबान टीम ने अपने 5 विकेट 9 रन के अंदर ही गंवा दिए। इंग्लैंड द्वारा मिले 343 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 268 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड के ऑली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने चार-चार, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स और जैक लीच ने एक-एक विकेट हासिल किया।