बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 (Buchi Babu Tournament 2024) के फाइनल में हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 243 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल जीतने के लिए छत्तीसगढ़ को 518 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वो 274 के स्कोर पर सिमट गए। यह मैच तमिलनाडु के नाथम में एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया था।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 417 रन बनाये। जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हो गया। हैदराबाद ने दूसरी पारी में 281 रन बनाये और छत्तीसगढ़ को 518 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वो 274 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए।
हैदराबाद के कप्तान राहुल सिंह ने टूर्नामेंट जीतने के बाद कहा कि, "हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने ऐसा किया। हमने पिछले साल प्लेट ग्रुप में ऐसा किया था, जो थोड़ा आसान था, लेकिन हमने यहां कुछ अच्छी टीमों के खिलाफ खेला। इसलिए यह सीजन से पहले हमारे लिए एक अच्छा संकेत है। तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में हम बढ़त देने के बाद बैकफुट पर थे, लेकिन हमने वापसी की। हमें पीछे से जीतना होगा क्योंकि रणजी ट्रॉफी में आप खुद को ऐसी ही परिस्थितियों में पाएंगे, इसलिए आपको ऐसे गेम जीतने की जरूरत है।"