4 जून, (CRICKETNMORE)। मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माने जानें वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल का बैन झेल रहे हैं। स्मिथ को साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था।
इसके बाद से स्मिथ क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि बैन लगने के उनकी लाइफ में क्या-कुछ घटा।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखें PHOTOS
सिडनी में एक कार्यक्रम में मुख्त अतिथि के रूप में शामिल हुए स्मिथ ने कहा कि, “ सच कहूं तो, मैं लगभग चार दिनों तक रो रहा था। मैं दिमागी तौर पर पहुंच परेशान था मैं बहुत भाग्याशाली हूं कि मैं पास कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले हैं, जिनसे में इस दौरान बात कर सका। इन लोगों ने मुझे उस समय से उभरने में काफी मदद की।”
गौरतलब है कि स्मिथ 18 जून से शुरु होने वाली ग्लोबल टी20 कनाडा लीग से क्रिकेट की मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।