27 मई,(CRICKETNMORE)। एक समय अपनी फिरकी में फंसाकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को ढेर करने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में वह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है।
37 साल के हरभजन ने आईपीएल 2018 के फाइनल मैच से पहले अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा एलान किया गया।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
भज्जी ने कहा, “ मैं अभी रिटायरमेंट नहीं लेना चाहता और अपने फैंस के लिए खेलना चाहता हूं। युवराज और गंभीर भी इसलिए खेल रहे हैं।”
बता दें कि अगर आज चेन्नई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल जीत जाती है तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह 4 बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले वह तीन बार की चैंपियन बनी मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हैं।