
25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला वर्ल्ड टी-20 2018 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का एलान कर दिया है। वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए 16 दिवसीय इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस टीम में भारत औऱ इंग्लैंड के 3-3 खिलाड़ियों, ऑस्ट्रेलिया के 2, पाकिस्तान,वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी को आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड टी-20 2018 टीम ऑफ द टूर्नामेंट (बल्लेबाजी क्रम के हिसाब से)
1. एलिसा हेली (ऑस्ट्रेलिया) - 225 रन
2. स्मृति मंधाना (भारत) - 178 रन
3. एमी जोन्स (इंग्लैंड, विकेटकीपर) - 107 रन, 5 बर्खास्तगी
4. हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान) - 183 रन
5. डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 121 रन, 10 विकेट
6. जावरिया खान (पाकिस्तान) - 136 रन
7. एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) - 60 रन, 9 विकेट
8. लेघ कास्पेरेक (न्यूजीलैंड) - 8 विकेट
9. अनया श्रबसोले (इंग्लैंड) - 7 विकेट
10. किर्स्टी गॉर्डन (इंग्लैंड) - 8 विकेट
11. पूनम यादव (भारत) - 8 विकेट
12 वीं: जहानआऱा आलम (बांग्लादेश) - 6 विकेट