WI vs AUS Test: Daren Sammy को लगा झटका, अंपायर के फैसलों पर जताई नाराज़गी तो ICC ने सुना दी बड़ी सजा

WI vs AUS Test: Daren Sammy को लगा झटका, अंपायर के फैसलों पर जताई नाराज़गी तो ICC ने सुना दी बड़ी सज
Daren Sammy Fined: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (WI vs AUS 1st Test) केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 159 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इस शर्मनाक हार के बाद कैरेबियाई टीम से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के हेड कोच डैरेन सैमी (Daren Sammy) को ICC ने बड़ी सज़ा सुना दी है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi