19 फरवरी। दुनिया के धमाकेदार बल्लेबाज और बेस्ट ऑलराउंडर रहे पाकिस्तान के लाला यानि शाहिद अफरीदी ने फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है।
शाहिद अफरीदी ने एक बेवसाइट से बात करते हुए कहा है यदि उन्हें रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन टीम में खेलने का ऑफर दिया जाएगा तो उसके बारे में सोच सकते हैं।
गौरतलब है कि 31 मई को लॉर्डस के मैदान पर वेस्टइंडीज और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन के बीच एक दार्शनिक मैच खेला जाएगा। यह एक चैरिटी टी- 20 क्रिकेट मैच होगा, जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से कमाए हुए पैसों का इस्तेमाल 'हरीकैन' तूफान से हुई तबाही की भरपाई लिए किया जाएगा।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपरलीग 2018 में भी खेलते हुए दिखाई पड़ेगें। साल 2016 टी- 20 वर्ल्ड कप के बाद अफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।