19 फरवरी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने आखिरकार अपनी तीसरी शादी की अटकलों के सही साबित कर दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान खान की तीसरी शादी की पुष्टि हो गई है।
इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी बुशरा मानेका से कर लिया है। आपको बता दें कि बुशरा मानेका एक आध्यात्मिक गुरु हैं।
इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हई। जेमिमा के साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया।
टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS
इसके बाद इमरान ने अपनी दूसरी शादी टीवी एंकर खूबसूरत रेहम खान से की थी जो काफी कम समय में ही टूट गया था। गौरतलब है कि इमरान खान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने साल 1992 का वर्ल्ड कप जीता था। इमरान खान की उम्र इस वक्त 63 साल है।
#ImranKhan gets married for a third time. #Pakistan pic.twitter.com/PcHg7KXixh
— ANI (@ANI) February 18, 2018