ILT20 2024: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दुबई कैपिटल्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 5 विकेट से चखाया हार का स्वाद
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (International League T20, 2024) के 8वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अबू धाबी नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन का…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (International League T20, 2024) के 8वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अबू धाबी नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77(49) रन सैम हैन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा लॉरी इवांस ने 67(41)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। हैन और इवांस ने चौथे विकेट के लिए 131 (78) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। दुबई कैपिटल्स की तरफ से दुष्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
दुबई कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 16.1 ओवर में 185 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 67(35) रन सैम बिलिंग्स ने बनाये।अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा सिकंदर रज़ा ने 43(29) रन और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 41(17) रन की पारी खेली। नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान सुनील नरेन ने लिए।