मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की धमाकेदार पारियों के दम पर एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स को 49 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई एमिरेट्स ने 5 विकेच के नुकसान पर 204 रन बनाए। वसीम ने 39 गेंदों में पांच चौकों औऱ पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं पूरन ने 30 गेंद में 49 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो चौके और चार छ्क्के जड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारजाह वॉरियर्स की शुरूआत खराब रही और 102 रन के कुल स्कोर तक 8 विकेट गिर गए। लेकिन आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स ने तूफानी पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। वोक्स ने 29 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 62 रन बनाए। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने 31 गेदों में 43 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंचे।
एमआई के लिए इमरान ताहिर ने तीन विकेट, फजलहक फारूकी-ड्वेन ब्रावो ने दो-दो, ट्रेंट बोल्ट और आंद्रे फ्लेचर ने एक-एक विकेट लिया।
.@MIEmirates' dominant performance results in a comprehensive 49-run victory over @SharjahWarriors! #DPWorldILT20 #ALeagueApart #MIEvSW pic.twitter.com/O92Sg3Knxp
— International League T20 (@ILT20Official) January 14, 2023