MI के कप्तान राशिद खान ने सुपर किंग्स के खिलाफ पहले चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने न्यूलैंड्स में जोहानसबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे SA20 2023 का सातवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीम ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं, और दोनों को 1 जीत और 1 हार मिली है।
टीमें:
एमआई केप टाउन (प्लेइंग इलेवन): डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ग्रांट रोएलोफसेन, रासी वैन डेर डूसन, सैम क्यूरन, जॉर्ज लिंडे, ओडियन स्मिथ, राशिद खान (कप्तान), डेलानो पोटगीटर, कागिसो रबाडा, वकार सलामखील
जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जामनमैन मालन, रीज़ा हेंड्रिक्स, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल वेरिन (विकेटकीपर), लेउस डु प्लॉय, डोनावोन फरेरा, रोमारियो शेफर्ड, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आरोन फांगिसो
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi