रॉस अडायर के अर्धशतक और हैरी टैक्टर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने शनिवाक (14 जनवरी) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। जिम्बाब्वे के 144 रन के जवाब में आयरलैंड ने दो गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
आयरलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रॉस अडायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा औऱ 47 गेंदों में दो चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 33 और हैरी टैक्टर ने 26 रन की पारी खएली।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 144 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
आयरलैंड के लिए ग्राहम ह्यूम ने तीन विकेट, हैरी टैक्टर ने दो, मार्क अडायर और गैरेथ डेलनी ने एक-एक विकेट हासिल किया। जिम्ब्बावे के 3 बल्लेबाज रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को दुसरे टी 20 में 6 विकेट से हराया
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 14, 2023
देखें स्कोरकार्ड https://t.co/DQzl8LykUM#IrevsZim pic.twitter.com/0VejIg6NjZ