IND vs BAN 1st Test: चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और अश्विन ने जड़ा अर्धशतक, भारतीय टीम ने पहली इनिंग में बनाए 404 रन

भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली इंनिंग में कुल 404 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी है। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा (90) और श्रेयस अय्यर (86) ने बनाए। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 113 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए। मेहदी ने 31.5 ओवर में 112 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मेहदी के अलावा तैजुल इस्लाम ने 46 ओवर में 133 रन खर्च करके 4 विकेट झटके। इबादत हुसैन और खालिद अहमद को भी एक-एक विकेट मिला।