86 रन बनाकर हुए आउट श्रेयस, पहले सेशन के बाद भारतीय टीम का स्कोर 348/7

भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का लंच ब्रेक हो चुका है। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने 70 रन बनाए। इस दौरान मेजबान टीम को श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट मिला। अय्यर 192 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए। इबादत हुसैन ने श्रेयस को क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
दूसरे दिन के पहले सेशन के बाद रविचंद्रन अश्विन (40) और कुलदीप यादव (21) भारतीय पारी को आगे बढ़ाते नज़र आएंगे।