
5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा और पुजारा तेजी से रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमा दिया है तोवहीं पुजारा भी अर्धशतकीय पारी पर पहुंच गए हैं। इस समय भारतीय टीम 36 ओवर में 114 रन 1 विकेट पर बना पाने में सफल हो गई है।
इस तरह से भारतीय टीम के पास अब 185 रनों की बढ़त बन हो गई है। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी अबतक हो गई है। भारतीय पारी के दूसरी पारी में 26वें ओवर में रोहित शर्मा अपने साथी क्रिकेटर पुजारा को अपशब्द कहते हुए नजर आए।
हुआ ये कि साउथ अफ्रीकी स्पिनर डेन पीएदट की एक गेंद पर शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा रन लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुजारा ने दूसरे छोर से रन लेने से मना कर दिया। ऐसे में जब वापस अपने क्रिज तक पहुंचे तो पुजारा को अपशब्द कहते हुए नजर आए। देखिए वीडियो
Rohit Sharma on the mic #INDvSA pic.twitter.com/HC5q3Wh30p
— Ashwin Kumar (@ashwin_kumarV) October 5, 2019