IND vs AUS: भारत में 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान पहले स्थान पर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहमदाबद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड बना लिया हैं। उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 35 रन बनाए। इसी के साथ वह भारत में 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहमदाबद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड बना लिया हैं। उन्होंने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 35 रन बनाए। इसी के साथ वह भारत में 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत में अब तक 24 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 66.73 की औसत से 2002 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 6 शतक भी जड़े हैं।
भारत में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरा करने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम हैं। उन्होंने 33 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया था।
भारत में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय (पारी)-
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 33
रोहित शर्मा- 36
चेतेश्वर पुजारा-36
सचिन तेंदुलकर- 38
वीरेंद्र सहवाग-39
विराट कोहली-39
राहुल द्रविड़- 40