
India vs England, 1st Test Day 1: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत ने पहले दिन के पहले सत्र में ठोस शुरुआत की। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने 91 रन की साझेदारी की। हालांकि सत्र के अंत में ब्रायडन कार्स ने राहुल (42) को आउट कर साझेदारी तोड़ी और फिर डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। लंच तक भारत ने 92/2 का स्कोर बना लिया है।
हेडिंग्ले के मैदान पर आज से शुरू हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले ही सत्र में टीम इंडिया ने मजबूत शुरुआत की। इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले के बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़ दिए।
केएल राहुल लय में नजर आए और 42 रन की सधी हुई पारी खेली, लेकिन तभी ब्रायडन कार्स ने उनकी पारी को ब्रेक लगाया। इसके अगले ही ओवर में डेब्यू कर रहे बी. साई सुदर्शन ज्यादा देर टिक नहीं सके और चार गेंद में खाता खोले बिना आउट हो गए।
हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल टिके रहे और उन्होंने पहले सत्र में बेहतरीन संयम दिखाया। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 92/2 रहा, और अब सबकी निगाहें मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों पर होंगी कि वो इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में कैसे बदलते हैं।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।