IND vs ENG: तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत को दो सफलताएं, लेकिन ब्रूक ने संभाली इंग्लैंड की पारी
India Vs England, 1st Test Day 3: हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा, लेकिन भारत ने दो अहम विकेट लेकर मुकाबले में खुद को बनाए रखा है। इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं और फिलहाल हैरी ब्रूक (57*) और जैमी…
India Vs England, 1st Test Day 3: हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा, लेकिन भारत ने दो अहम विकेट लेकर मुकाबले में खुद को बनाए रखा है। इंग्लैंड ने लंच तक 5 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं और फिलहाल हैरी ब्रूक (57*) और जैमी स्मिथ (29*) क्रीज पर जमे हुए हैं।
सुबह के सेशन की शुरुआत इंग्लैंड ने 209/3 से की थी। ओली पोप ने जहां से कल खत्म किया था वहीं से आज आगे बढ़े और 106 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें लंबा टिकने नहीं दिया। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सिराज की गेंद पर 20 रन बनाकर चलते बने।
भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे असरदार साबित हुए हैं, जिन्होंने तीन बड़े विकेट (क्रॉली, डकेट, रूट) चटकाए। हालांकि, हैरी ब्रूक ने संभलकर बल्लेबाज़ी की और फिफ्टी पूरी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर जाने से बचा लिया।
पहले सेशन का अंत इंग्लैंड के लिहाज़ से थोड़ा सुकून भरा रहा, क्योंकि ब्रूक और जैमी स्मिथ की साझेदारी में रन भी बन रहे हैं और विकेट भी नहीं गिरा। अब देखना होगा कि क्या भारत अगले सेशन में इंग्लैंड की पारी समेट पाता है या फिर ब्रूक स्मिथ की जोड़ी मैच का रुख पलट देती है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
भारत: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।