4th Test: इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में टीम इंडिया की खराब शुरूआत, रोहित शर्मा सस्ते में हुए आउट
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 319 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल…
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 319 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल (27) और शुभमन गिल (4) नाबाद रहे।
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जो रूट ने शानदार शतक लगाया और 122 रन बनाकर नाबाद रहे, ओली रॉबिन्सन ने 58 रन, बेन फोक्स ने 47 और जैक क्रॉली ने 42 रन की पारी खेली।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट, आकाश दीप ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 औऱ रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।