भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर ऋषभ पंत 10 रन और ध्रुव जुरेन ने 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) औऱ देवदत्त पडिक्कल (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली भी 5 रन बनाकर आउट हुए।
भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रुप में लगा, जो विवादित तरीके से आउट हुए। राहुलन 74 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए।
भारत के लिए इस मुकाबले में हर्षित राणा और नितीश रेड्डी ने डेब्यू किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेगें।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
Australia's Morning!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 22, 2024
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/SyYxCsJCmW pic.twitter.com/wduooUsod7