भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय तक 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। भारत पहली पारी में अभी भी 158 रन पीछे है। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा (42) और ऋषभ पंत (29) नाबाद पवेलियन लौटे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारतीय टीम तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन से आगे खेलने उतरी थी। पैट कमिंस ने कप्तान अंजिक्य रहाणे (20) को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया है। रहाणे और पुजारा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 32 रनों की धीमी साझेदारी की।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी की किस्मत खराब रही और दबाव में रन चुराने के चक्कर में वह जोश हेजलवुड के हाथों रन आउट हुए। विहारी ने 38 गेंदों में सिर्फ 4 ही रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया है।