डबलिन, 27 जून (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) के शानदार अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां द विलेज मैदान पर बुधवार को आयरलैंड को पहले मैच में 76 रनों से हराकर दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। स्कोरकार्ड
भारत ने अपने 100वें टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को 9 विकेट पर 132 रनों के कुल योग पर रोक दिया। बोएड रेंकिन (5) और पीटर चेज (2) नाबाद पवेलियन लौटे।
आयरलैंड के लिए जेम्स शेनोन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए। शेनोन के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए जबकि युजवेंद्रा चहल ने तीन विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले।