भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (28 सितंबर) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम ने 16.4 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 33 गेदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और राहुल ने 56 गेंदों में दो चौकों औऱ चार छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाए।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया।