भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने बुधवार (28 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर पहले 2.3 ओवर में 9 रन के कुल स्कोर पर 5 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
अर्शदीप ने क्विंडन डी कॉक, रिली रुसो और डेविड मिलर को, वहीं दीपक ने टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स को अपना शिकार बनाया। साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
Lowest T20I total at which India men claimed
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 28, 2022
3rd wicket - vs South Africa (8/3) today
4th wicket - vs South Africa (8/4) today
5th wicket - vs South Africa (9/5) today#INDvSA
बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में विरोधी टीम के पांच विकेट 10 रन के स्कोर से नीचे हासिल किए हैं।
इसके अलावा गेंदों के हिसाब से यह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज हैं जब किसी टीम के पहल पांच विकेट गिरे हैं।
2.3 overs is the fastest any team lost their first 5 wickets across all T20 cricket.#INDvSA
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 28, 2022