1st T20I: साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए दिया 107 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप सिंह-दीपक चाहर ने बरपाया कहर
केशव महाराज, एडेन मार्करम और वेन पार्नेल की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत बहुत खराब रही और पहले पांच विकेट 2.3 ओवर में सिर्फ 9 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद मार्करम ने पार्नेल के साथ मिलकर को पारी को संभाला। मार्करम ने 24 गेंदों में 25 रन, वहीं पार्नेल ने 37 गेंदों में 24 रन बनाए। महाराज ने 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छ्क्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार पहुंचा।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi