टीम इंडिया ने महाजीत के बनाया अनोखा रिकॉर्ड,T20I इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के पहली टीम बनी
शुभमन गिल के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की घरेलू सरजमीं पर इस फॉर्मेट में यह 50वीं जीत है। भारत पहली टीम बनी है, जिसमें टी-20 इंटरनेशनल में अपनी सरजमीं पर 50 जीत हासिल की है। 42 जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर हैं।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (नाबाद 126) के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi