क्या पाकिस्तान से भी खराब है इंडियन टीम की फील्डिंग, ये आंकड़ें आंखें खोल देंगे
एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ फील्डिंग करते हुए काफी सुस्त नजर आई। नेपाल की इनिंग के शुरुआती पांच ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच टपकाए। एक कैच स्लिप पर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा, वहीं विराट और ईशान किशन से भी कैच टपकाने की…
एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ फील्डिंग करते हुए काफी सुस्त नजर आई। नेपाल की इनिंग के शुरुआती पांच ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच टपकाए। एक कैच स्लिप पर श्रेयस अय्यर ने छोड़ा, वहीं विराट और ईशान किशन से भी कैच टपकाने की भूल हुई।
भारतीय टीम की इस खराब फील्डिंग को देखकर स्टार स्पोर्ट्स ने ऐसे आंकड़ें क्रिकेट फैंस को दिखाए जिसे देखकर एक बार को कोई यकीन नहीं कर सकेगा। दरअसल, यह आंकड़ें Catch Efficiency (कैच पकड़ने की क्षमता) से जुडे़ हैं। इन आंकड़ों के अनुसार वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम की कैच पकड़ने की क्षमता सिर्फ 75.1 प्रतिशत रही है जो कि सिर्फ अफगानिस्तान से बेहतर है। वहीं बात करें पाकिस्तान टीम की तो उनकी कैच पकड़ने की क्षमता वर्ल्ड कप 2019 के बाद से 81.6 प्रतिशत रही है जो कि दूसरे नंबर पर सबसे बेहतर है। यह आंकड़ें सच में भारतीय टीम की आंखें खोल सकते हैं।
Despite the fielding issues against India, Pakistan still have the second best catching efficiency in ODIs since the 2019 World Cup
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 4, 2023
Meanwhile, India's catching is the second worst #AsiaCup2023 pic.twitter.com/JEb53ttOWD
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिचाने, करण केसी, ललित राजबंशी।