
12 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ निदास ट्रॉफी के चौथे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच में एक ओवर कम हुआ है। दोनों टीमें 19-19 ओवर खेलेंगी।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका दिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम में भी एक बदलाव किया गया है। बैन के चलते बाहर हुए दिनेश चांदीमल की जगह तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को मौका मिला है।
टीम इंडिया ने अब तक इस सीरीज में दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे श्रीलंका से मात मिली थी। जबकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया था।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, यजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दानुस्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दशन शनाका, थिसारा परेरा (कप्तान), जीवन मेंडिस, अकिला धनंजय, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, दुश्मंथा चमीरा