इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए दिया 231 रन का लक्ष्य, ओली पोप ने जड़ा एतेहासिक शतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है। ओली पोप के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 रन बनाए। मेहमान टीम चौथे दिन 6 विकेट के…
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है। ओली पोप के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 रन बनाए। मेहमान टीम चौथे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन से आगे खेलने उतरी थी।
इंग्लैंड के ऑलआउट होने के साथ ही चौथे दिन का लंच भी घोषित कर दिया गया।
पोप ने एतेहासिक पारी खेलते हुए 278 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने 47 रन, बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 34-34 रन की पारी खेली।
भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाकर पहली पारी में 190 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
England Bowled Out For 420!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2024
India Need 231 Runs To Win The First Test!
Live #INDvENG Score @ https://t.co/1wqExvqQFc pic.twitter.com/0J27Pcftsd