भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में । फिलहाल पांच मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं।
भारत के लिए इस मुकाबले में सरफराज खान और धुव्र जुरेल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है। श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज और केएस भरत की जगह धुव्र टीम में आए हैं। वही गेंदबाजी में अक्षर पटेल और मुकेश कुमार की जगह मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है।
वहीं इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर की जगह मार्क वुड प्लेइंग इलेवन में वापस आए हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।