भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ था।
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। शुभमन गिल पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी जगह सरफराज खान, वहीं आकाशदीप की जगह कुलदीप यादव टीम में आए हैं।
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन ,रविंद्र जडेजा।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रुर्की