1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। रोहित…
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल पारी की शुरूआत करेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।