भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि मैदान गिला होने के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हो रहा है।
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम तीन तेज गेंदबाज औऱ दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरी है। बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हुए हैं, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद की जगह ताइजुल इस्लाम और खालिह अहमद को मौका मिला है।
दो टेस्ट मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
टीमें इस प्रकार हैं
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
भारत (प्लेइंग) XI): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Live Updates #IndvsBan 2nd Test
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 27, 2024
@ https://t.co/djr37VGGwh pic.twitter.com/D7plYSqn0b