भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट में इतने बजे शुरू होगा खेल, तीनों सेशन से समय भी बदला, डालें नजर
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच 10.30 से शुरू होगा और टॉस 10 बजे होगा। मैदान गिला होने का कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ। बता दें कि मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होना था और…
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाला दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच 10.30 से शुरू होगा और टॉस 10 बजे होगा। मैदान गिला होने का कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ। बता दें कि मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू होना था और टॉस 9 बजे से।
पहले दिन का पहला सत्र 10.30 से 12.30 बजे तक होगा, दूसरा सेशन दोपहर 1.10 बजे से 3.10 बजे औऱ तीसरा और आखिरी सेशन दोपहर 3.30 बजे से 5.30 तक होगा।
बता दें कि पिछली रात भी काफी बारिश हुई थी, हालांकि मैदान का काफी हिस्सा पूरी तरह कवर था। लेकिन पहले दिन के पहले हाफ के दौरान बारिश होने की भी संभावना है।
दो मैच की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रन से जीत हासिल की थी।
A look at the revised session timings for Day 1
— BCCI (@BCCI) September 27, 2024
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/COGINUWOo2