4th T20I: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।भारत के लिए इस मैच में तुषार देशपांडे ने डेब्यू किया…
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।भारत के लिए इस मैच में तुषार देशपांडे ने डेब्यू किया है, जिन्हें आवेश खान की जगह मौका मिला है। वहीं जिम्बाब्वे टीम में वेलिंगटन मसाकादज़ा की जगह फ़राज़ अकरम आए हैं।
टीमें:
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंदई चतारा
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद