वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, जेम्स एंडरसन की जगह इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जुलाई से नॉटिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह 14 सदस्यीय टीम में मार्क वुड को मौका मिला है।वु़ड ने अपना खाखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ मार्च…
वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 जुलाई से नॉटिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह 14 सदस्यीय टीम में मार्क वुड को मौका मिला है।वु़ड ने अपना खाखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ मार्च में खेला था। उन्हें लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी।
इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए 106 रन देकर 12 विकेट लिए थे। वुड, एटकिंसन के अलावा तेज गेंदबाजी में क्रिस वोक्स, मैथ्यू पॉट्स और अनकैप्ड डिलन पेनिंगटन का विकल्प शामिल है।
बता दें कि तीन मैच की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।