वर्ल्ड कप से पहले भारत की जीत की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डुल (Simon Doull) ने कहा कि भारत का मुद्दा यह है कि वे निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं और टीम आंकड़ों के आधारित पर क्रिकेट खेलती है और वे इसे लेकर बहुत चिंतित हैं। भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी इवेंट 2013 में जीता था। इसके बाद से उन्होंने 6 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन जीतने में सफल नहीं हो सके।
साइमन डुल ने कहा कि, "निडर क्रिकेट उनका मुद्दा रहा है। वे पर्याप्त रूप से निडर क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वे आंकड़ों पर आधारित क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि यही वह एरिया है जिसके बारे में मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं। उनके पास सारा टैलेंट हैं और कुछ बेस्ट खिलाड़ी हैं, भले ही दुनिया के बेस्ट न हों। हालांकि यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मेरा मानना है कि पिछले कुछ वर्ल्ड कप में इसी बात ने उन्हें निराश किया है।"