8 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरे मैच में उतरेगी, जहां उसकी कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। उसने पहले हैदराबाद और फिर नागपुर में जीत हासिल की थी।
कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं,लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन को ऊपरी क्रम को मजबूत करना होगा जो बीते दो मैचों में देखने को नहीं मिला है। वर्ल्ड कप के लिहाज से अंबाती रायडू को चौथे नंबर का अच्छा विकल्प माना जा रहा है लेकिन बीती दो पारियों में वह विफल रहे हैं। उनकी जगह इस मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
सिद्धार्थ कौल के स्थान पर भुवेश्वर टीम में आए हैं। भारत की गेंदबाजी हालांकि सही रास्ते पर है लेकिन हो सकता है कि भुवनेश्वर को अंतिम-11 में मौका दिया जाए और मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़े।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू/ऋषभ पंत, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, विजय शंकर।