3rd ODI: शुभमन गिल-रोहित शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 386 रनों का लक्ष्य
शुभमन गिल औऱ कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतकों के दम पर भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। गिल ने…
शुभमन गिल औऱ कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतकों के दम पर भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 386 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 26.1 ओवर में 212 रनों की साझेदारी हुई।
हालांकि इसके बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई और अगले 81 रन के अंदर 5 विकेट गिरे। गिल ने 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। वहीं रोहित ने 85 गेंदों में 101 रन की पारी खेली,जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 6 छक्के जड़े। इशके बाद हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। जिसकी बदौलत भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए।
भारत के लिए जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने 3-3 विकेट और माइकर ब्रेसवेल ने एक विकेट हासिल किया।