भारत ने तीसरे टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड को दिया 557 रन का लक्ष्य, यशस्वी जायसवाल ने ठोका तूफानी दोहरा शतक
यशस्वी जायसवाल के तूफानी दोहरे शतक के दम पर भारत ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच चौथे दिन अपने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल…
यशस्वी जायसवाल के तूफानी दोहरे शतक के दम पर भारत ने राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच चौथे दिन अपने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
जायसवाल ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए 236 गेंदों में नाबाद 214 रन की रिकॉर्डतोड़ा पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छ्क्के जड़े। उनके अलावा शुभमन गिल ने 151 गेदों में 91 रन बनाए और सरफाज खान ने डेब्यू पर लगातार दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 72 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर सिमट गई और मेजबान टीम को 126 रन की अहम बढ़त मिली।
England need 557 to win the test match.
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2024
Scorecard @ https://t.co/7ezev9YQbR#IndvEng #YashasviJaiswal pic.twitter.com/Tf7hGMEG7M