इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारत को लगा बड़ा झटका, WTC पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर खिसका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को चौथे दिन 28 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। पोप ने दूसरी पारी में 196(278) और हार्टले ने 7 विकेट…
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को चौथे दिन 28 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। पोप ने दूसरी पारी में 196(278) और हार्टले ने 7 विकेट लिए थे। हार का मतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल में तीन स्थान फिसलकर पांचवें स्थान पर आ गई है क्योंकि PCT 54.16 से घटकर 43.33 हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 रन से हारा था। हालांकि हार का उन पर असर नहीं पड़ा, वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने हुए है, भले ही उनका पीसीटी भी 61.11 से घटकर 55 हो गया। वहीं साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 50.00 पीसीटी के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमशः 2, 3 और 4 स्थान पर है। जीत के बावजूद इंग्लैंड 8वें नंबर पर खिसक गया है, जबकि वेस्टइंडीज ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ऐतिहासिक जीत के बावजूद 7वें स्थान पर ही रहा।
India Slips To Number 5, Australia Remains On Top Despite The Loss Against West Indies!#AUSvWI #INDvWI #India #Australia pic.twitter.com/M8T8L7RFWo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2024
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 2 फरवरी से विजाग में खेला जाएगा। भारत को अगर WTC फाइनल की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में मैच जीतना होगा।