ILT20 2024: शारजाह वॉरियर्स की जीत में चमके कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर, डेजर्ट वाइपर्स को 7 रन से हराया
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 13वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के अर्धशतक की मदद से डेजर्ट वाइपर्स को 7 रन से हरा दिया।
शारजाह वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन टांगे। टीम की तरफ…
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 के 13वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) के अर्धशतक की मदद से डेजर्ट वाइपर्स को 7 रन से हरा दिया।
शारजाह वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन टांगे। टीम की तरफ से कप्तान कोहलर-कैडमोर ने 68(34), मार्टिन गप्टिल ने 39(32) और जो डेनली ने 22(24) रन की पारियां खेली। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से वानिंदु हसरंगा और ल्यूक वुड को सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मिले। शाहीन अफरीदी ने एक विकेट हासिल किया।
डेजर्ट वाइपर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर एलेक्स हेल्स ने 61(40) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आजम खान ने 22 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट डेनियल सैम्स और क्रिस वोक्स को मिले। मुहम्मद जवादुल्लाह और लुईस ग्रेगरी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
डेजर्ट वाइपर्स की प्लेइंग XI: कॉलिन मुनरो (कप्तान), एडम होज़, वानिंदु हसरंगा, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहीन अफरीदी, आर्यन लाकड़ा, रोहन मुस्तफा, ल्यूक वुड, मथीशा पथिराना।
शारजाह वॉरियर्स की प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, बेसिल हमीद, डेनियल सैम्स, क्रिस वोक्स, महीश तीक्ष्णा, मुहम्मद जवादुल्लाह।