भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के 186 रनों के जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम दो खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए। भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। भारत ने इस साल अब तक 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 21 मे ंजीत मिली है और 7 में हार, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।
इस मामले में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान ने साल 2021 में इस फॉर्मेट में 20 मैच में जीत हासिल की थी।
Another World Record For Team India!#Cricket #INDvAUS #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/BYbZc4iEzW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 25, 2022
इसके अलावा इस साल टी-20 इंटरनेशनल में अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम की दसवीं जीत है। इस फॉर्मेट में एक साल में घर में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम दर्ज हो गया है।