सूर्यकुमार यादव औऴर विराट कोहली के शानदार अर्धशतक और अक्षर पटेल की गेंदबाजी की दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 186 रनों के जवाब में भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। रोहित की कप्तान में भारत की यह लगातारा नौंवी सीरीज जीत है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में पांच चौकों और पांच छ्क्कों की बदौलत 69 रन बनाए। वहीं कोहली ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और चार छ्कके जड़े।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सैम्स ने दो विकेट, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। डेविड ने 27 गेंदों का सामान करते हुए दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। वहीं ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौकों औऱ तीन छक्के जड़े।
भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट, वहीं भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल औऱ युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।