भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े।
अपनी पारी में लगाए गए पांच छक्कों की बदौलत सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साल 2022 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के हो गए हैं।
इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की बराबरी की, जिन्होंने साल 2021 में टी-20 इंटरनेशनल में 42 छक्के जड़े थे।
सूर्यकुमार भारत के लिए टी-20 इंटनरेशनल में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल उनका यह चौथा पचास प्लस स्कोर है। सूर्यकुमार ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2009 में तीन पचास प्लस स्कोर बनाए थे।
Take A Bow, SKY!#Cricket #INDvAUS #IndianCricket #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/0UAL7kMLF9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 25, 2022