PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान ने ठोका धमाकेदार पचासा, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 में दिया 167 रनों का लक्ष्य
मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने करांची में खेले जा रहे चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही और मोहम्मदस रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 97 रन जोड़े। रिजवान ने 67 गेंदों में नौ चौकों और एक छ्क्के की मदद से 88 रनों की पारी खेली, वहीं आजम ने 28 गेंदों में 36 रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में रीस टॉप्ले ने दो विकेट, लियाम डाउसन और डेविड विली ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi