8 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच रांची में खेला जाना है। भारत की टीम सीरीज में 2- 0 से आगे है। यानि यदि आज भारत मैच जीत पाने में सफल रहती है तो सीरीज में 3- 0 की अजेय बढ़त हो जाएगी।
तीसरे वनडे में भारतीय टीम में बदलाव होंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है।
भारतीय टी में आकाश चोपड़ा ने सिर्फ एक बदलाव किया है और मोहम्मद शमी को आराम देकर भुवी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
आकाश चोपड़ा की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन: शॉन मार्श, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी